Wednesday, 1 December 2021

शराबबंदी मेरे पूरे मुल्क में लागू की जाए....



मुल्क के हुक्मरानों को शराबबंदी अगर लगानी है तो पूरे राष्ट्र में लगाई जाए तभी फ़ायदा होगा। बीच बीच में एकाध सूबे, एकाध जनपद में शराबबंदी लागू करने से तो पुलिसिओं और दलालों की चांदी हो जाती है। 


ऐसा कैसे हो सकता है कि शराब बिहार वालों को या गुजरात वालों को तो बिगाड़ रही है, पर यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान-झारखंड वालों सहित अन्य भारतीयों को कुछ नुकसान नहीं कर रही है। एक देश और नियम अनेक।

यदि हम बात करें अपने प्रदेश देवभूमि की तो सिर्फ हरिद्वार में शराब नुक़सान करती है बांकी अन्य जगहों पर मानो वह किसी वरदान की तरह से फ़ायदा पहुँचा रही होगी। यही जनमत है, जो यूँ कहें कि जब कहीं हम किसी यात्रा पर होते हैं तो हर मील के बाद वहाँ की बोली, भाषा, खानपान व पहनावा बदल जाता है वैसे ही हाल हमारी सरकारों के भी हैं चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल की हों।

जरा सोचिए हम बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग देश का भविष्य कैसे संवारेंगे जब हम अपने और अपने लोगों के वर्तमान को भी ठीक से नहीं देख रहे। सुबह, दोपहर और शाम के हमारे आस-पास कितना जहर मिला है हमें यह भी दिखाई नहीं देता ! हमारा समाज व उस समाज के युवा आज किस दिशा में आगे बड़ रहा है कभी सोचने की तक जेहमत कोई उठाना नही चाहता। युवाओं को देख देश का भविष्य तो हर कोई कहता है पर भविष्य को खतरे से कोई नही बचाना चाहता है।

No comments:

Post a Comment