आपको भी कई सन्देश आते रहते होंगे, फलना ऑफ़र चल रहा है, इतने प्रतिशत की छूट मिलेगी वगैरह-वगैरह। अब तो मैसेज भी आने लगे इस नम्बर पर कॉल करें, मुझे भी अक्सर आते रहते हैं। आप कहीं भी हो, आपके नम्बर पर किसी का कॉल लगे या न लगे इनका तो लग ही जाता है, पता नही क्या गड़बड़झामा है। आज मैंने भी इनके एक कस्टमर केयर नम्बर में पहले जवाबी सन्देश भेजा जब कोई जवाब नही आया तो फोन ही कर डाला और एक बेहतरीन ऑफ़र भी दे डाला………
पहले तो मुझे लगा फोन लगेगा भी या नही, क्यूँकि एसएमएस तो डिलीवर हुआ नही उस पर मेरा। फोन नम्बर कर कॉल किया तो रिंग हो रहा था…
उधर से एक लङकी ने फोन उठाया- सर आपका स्वागत है, मैं आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ?
मैं- मुझसे शादी करोगी, मैं बहुत अकेला औऱ तनहा हूँ ?
लङकी- सर आपका गलत नंबर लग गया है, कृपया नम्बर की पुनः जांच कर लें।
मैं- ना सही लगा है रे, प्लीज बताओ ना, करोगी शादी मुझसे, तुमको महारानी बनाकर रखूंगा... कसम से ??
लङकी- सर, आई एम नॉट इंट्रेस्टेड इन यू..... मुझें आपमें कोई दिलचस्पी नहीं है, माफ़ कीजिए औऱ फ़ोन रखिए।
मैं- अरे सुन तो, अरेँज मैरिज पर स्विट्ज़रलैंड का और लव मैरिज पर सिंगापुर का हनीमून प्लान है मेरा। कर ले ना मुझसे शादी, सारा जीवन ऐश ही ऐश करेगी।
लङकी - मैं तुम्हें जानती भी नही, मुझे तुमसे शादी मे बिलकुल इंट्रेस्ट भी नही है, अपने प्लान अपने पास रखो बेवकूफ आदमी।
मैं- अरे यार सुन तो, जान भी लोगी, पहचान भी लोगी जल्दी। मैं तेरे को वेडिंग फंक्शन पर डायमंड नैक्लेस दूँगा औऱ रिशेप्शन के दिन झूमके और खूबसूरत गोल्ड कंगन के साथ पायल भी दूँगा। अब तो कर ले मेरी जान मुझसे शादी।
लङकी- शटअप, मै इंट्रेस्टेड ही नहीँ हूँ, चल अब फ़ोन रख।
मैं- अब समझ में आया मेरा दर्द ? रोज मुझे फोन और SMS कर कर के क्या-क्या ऑफर देती रहती हो जिनमे मैं बिलकुल भी इंट्रेस्टेड नहीँ होता...... अपनी बकवास हमेशा भाजते रहते हो हम जैसे भोले भाले लोगों पर।
सुधार जाओ तुमलोग, नहीं तो अगली बार नागिन डांस करते हुए बारात लेकर सीधे तेरे दफ़्तर पहुँच जाऊंगा चुड़ैल और उसने हाहाहाहाहाहाहाहा कर बड़बड़ाते हुए फोन काट दिया।
व्यंग्य अनसुलझे क्रोध या कुंठाओं वाले लोगों के लिए एक कुत्सित मुकाबला करने वाला तंत्र है। फ्योदोर दोस्तोवस्की ने इसमें दर्द की एक चीख को पहचाना: व्यंग्य, उन्होंने कहा, "आम तौर पर विनम्र और पवित्र आत्मा वाले लोगों की अंतिम शरणस्थली होती है, जब उनकी आत्मा की निजता पर मोटे तौर पर और दखलंदाजी की जाती है।”
कैसी रही मित्रों, पक्का तुम कुछ और ही सोच में पड़े होगे…….🤪
No comments:
Post a Comment