एक तलाश है ज़िन्दगी, कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िन्दगी, कोई तो साथी चाहिए..
जी हाँ दोस्तों फ़िल्मी गानों में दर्द, हो तो वह गाना हिट है!
प्यार, इश्क और मोहब्बत में ख़ुशी भी हैं और गम भी। हर रोज नाजाने कितनी लव स्टोरीज़ बनती और टूटती हैं। कुछ हमारे आसपास और कुछ हमसे मिलों दूर।
आप जानते हैं प्रेम की यात्रा का कोई छोर नहीं। एक किनारे से दूसरे किनारे तक जाने की तीव्र और बेचैन कर देने वाले लालसा में इंसान बहुत कुछ पाता है तो बहुत कुछ खो भी देता है। प्रेम सपने देखना सिखाता है। झरने के मीठे पानी सी उन ख़ूबसूरत लड़कियों की तरह जो जीवन में संगीत पैदा करती हैं। नदी की तरह गाती हुई अपने साथ बहा ले जाती हैं।
प्रेम असंभव और कभी न ख़त्म होने वाली एक यात्रा है जो हमें ऐसे सफ़र पर ले जाती है, जो किसी और को पाने के लिए शुरू होता है और पहुंचता है खुद तक क्योंकि तुम्हीं में तो वह भी है, जिसे तुम ढूंढ रहे हो।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मनुष्य के लिए दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है। हर कहानी जरुरी नहीं रोमांस से शुरू हो और शादी पर ख़त्म हो। कुछ रोमांटिक लव स्टोरी शादी के बाद भी शुरू होती हैं। जब दो अजनबी को एक-दूसरे का साथ मिलाता है तो वह यकीनन जानता है कि हम दोनों कैसे एक दुसरे के साथ फिट हो सकते हैं। परफेक्ट लव स्टोरी तो केवल एक ही है और वह है ईश्वर का हमसे प्रेम करना। जैसे ईश्वर हमारे पापों को क्षमा करता है वैसे ही यदि पति-पत्नी भी एक दुसरे की गलतियों को माफ़ करना सीखें तो यकीनन दुनिया में असंख्य प्रेम कहानियाँ होंगी।
♦️ इसी बात पर एक गीत है, जो मुझे लगता है सही बैठता है—
खुदा से माँगो मिलेगा,
उसका वादा हैं वो देगा
उसके वादे पर ऐतबार करो..
खुदा से प्यार करो..
प्यार करो..
Great bahut khub likha hai 👏👏
ReplyDelete