मेरे शहर बागेश्वर में प्रमुख चौराहों पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। एक बागेश्वरवासी ने सुबह-सुबह कंट्रोल रूम में फ़ोन किया। पढ़िए उसकी बातचीत का कुछ अंश…….
बागेश्वरवासी: सर गुडमॉर्निंग, क्या आपके सीसीटीवी काम कर रहे हैं?
कंट्रोल रूम: जी सर, बिलकुल।
बागेश्वरवासी: क्या मंगल वाली गली भी नज़र आ रही है ?
कंट्रोल रूम: जी नही सर, उस तरफ नही हैं।
बागेश्वरवासी: अरे, मंगल जलेबी वालों की दुकान तो दिख रही होगी ?
कंट्रोल रूम: नही सर, क्या बात हो गई?
बागेश्वरवासी: पुराने एसबीआई के पास करन स्वीट्स की दुकान तो नज़र आ रही होगी ?
कंट्रोल रूम: जी सर, क्या बात हो गई?
बागेश्वरवासी: अरे, क्या फ़ायदा है फिर ऐसे कैमरे लगाने का हम जैसे आम आदमी को ?
कंट्रोल रूम: सर, क्या बात हो गई? बताइये तो, हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं?
बागेश्वरवासी: अरे मालिक, जरा देख के बतावा दो कि गरम जलेबी या पनीर जलेबी रेडी है की नही?
पहाड़ों में लगातार पड़ रही बारिश के चलते आज 10वीं शताब्दी में ईरान में भारत आई 'जुलाबिया या जुलुबिया' जो अब भारत की राष्ट्रीय मिठाई बन बैठी है, बहुत मन है खाने का। पर जाकर लाये कौन? बहुत ही गम्भीर समस्या आन पड़ी है। बिन खाये रहा भी न जाये और इतनी बारिश में जाया भी न जाये।
#व्यंग
No comments:
Post a Comment