*************************
धृतराष्ट्र नहीं,
अब हम सबको भीमसेन बनना होगा,
हर इक दुर्योधन की जंघा पर भीषण प्रहार करना होगा।
इतिहास तुम्हें न क्षमा करेगा,
जो तुम सभा में मौन रहे,
हर द्रौपदी की लाज की, रक्षा का ज़िम्मा अब लेना होगा।
हर आंख जिसमें हो हवस भरी,
वह न फिर कुछ देख सके,
बन के वीर अर्जुन अब तुमको गांडीव भी धरना होगा।
घात लगा कर, हर मोड़ पे, इंतज़ार में कौरव दल...
न परवाह कर, अभिमन्यु बनहर चक्रव्यूह तोड़ना होगा।
कब तक समाज की बहू बेटियां डर-डर कर हर सांस भरें,
खुद को ही अवतरित करके, चिर अभयदान देना होगा।
कलयुग के इस कुरुक्षेत्र में हो तुम किसके साथ खड़े,
अन्याय सहो या बदला लो, यह निर्णय अब करना होगा।
न गीता का उपदेश, न ही खुद भगवान तेरा रथ खीचेंगे,
इस युग में अपने रक्त से ही नव महाग्रंथ रचना होगा।
#HathrasHorrorShocksIndia